Patna Crime: नाम- चवन्नी, काम- किडनैपिंग! पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा
Patna News: संजीत पासवान उर्फ चवन्नी पर कई मामले दर्ज हैं. उसपर 3 साल की बच्ची के अपहरण और पुलिस पर हमला करने का भी मुकदमा दर्ज है.
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने 3 साल की बच्ची के अपहरण का आरोप में चवन्नी को गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस पर हमला करने का भी आरोप है. दरअसल, 3 साल की बच्ची के अपहरण मामले में कई लोगों के नाम सामने आए हैं. कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार इस मामले में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जिसमें कई लोगों के नाम सामने आए. मनोज और सूरज ने 3 साल के नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में अन्य 4 की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. पटना पुलिस ने इस मामले में कुल 7 की गिरफ्तारी की है. मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अपहरण करने मामले सहित स्मैक का तस्कर संजीत पासवान उर्फ चवन्नी पुलिस पर हमले के बाद गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में छिपकर अपना इलाज करवा रहा था.
पुलिस की भनक पुलिस को लगी और चवन्नी को धर लिया है. नाटकीय ढंग से पुलिस ने जाल बिछा कुख्यात संजीत पासवान उर्फ चवन्निया को गिरफ्तार किया. कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरु नगर इलाके में रविवार (10 नवंबर) की देर रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पत्थरबाजी कर फरार हो गया था. कई मामलों का आरोपित संजीत पासवान उर्फ चवन्नी के खिलाफ बीते 8 नवंबर को 3 साल की बच्ची के अपहरण का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ें- दरोगा करता था गंदी बात... गया में महिला सिपाही की खुदकुशी पर परिजनों का आरोप
बच्ची को ढूंढने के लिए कोतवाली लॉ एंड आर्डर SDPO कृष्ण मुरारी प्रसाद ने टीम का गठन किया और इसी क्रम में छापेमारी के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ कोतवाली थाने की पुलिस कमला नेहरू नगर पहुंची थी जहां पुलिस टीम पर हमला कर मुख्य आरोपित संजीत पासवान उर्फ चवन्नी को स्थानीय महिलाओं और पुरुषों के सहयोग से फरार करबा दिया गया था फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पुलिस पर हमला करने मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज की है.फिलहाल मामले में पुलिस की करवाई जारी है.
रिपोर्ट- प्रकाश सिन्हा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!