Patna News: देश में इन दिनों उद्योगपति गौतम अडानी के नाम पर काफी सियासत हो रही है. विपक्ष एक सुर में मोदी सरकार पर गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहा है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना में अडानी ग्रुप की कंपनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अडानी ग्रुप की कंपनी के नाम पर नकली सरसों तेल का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापा मारा और भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के रैपर और ढक्कन बरामद किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा हहा है कि पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज इलाके में पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री में छापा मारा. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान अडानी ग्रुप की ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट सरसों तेल और फॉर्चून ऑयल तैयार किया जा रहा था. फैक्ट्री से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के रैपर, ढक्कन और कच्चा माल बरामद किया गया है. ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों ने जब्त सामान की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब बताई है.


ये भी पढ़ें- नालंदा में फिर बहा खून, बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को मारी गोली


वहीं पुलिस ने कॉपी राइट का मामला दर्ज कर फर्जी फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि डुप्लीकेट सरसों तेल और रिफाइंड की पैकिंग करके लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. मार्केट में डुप्लीकेट सरसों तेल और रिफाइंड ऑयल बेचे जाने से कंपनी का सेल काफी कम हो गया था और कंपनी को करोडों रुपये का नुकसान उठाना पड रहा था.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!