NIA और पटना ATS के हत्थे चढ़ा PFI का ट्रेनर याकूब,पिछले साल से चल रहा था फरार
मोतिहारी में आज NIA का वांटेड याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान गिरफ्तार हो गया है. मोतिहारी पुलिस और एटीएस की टीम ने चकिया से याकूब को गिरफ्तार कर लिया है. NIA की टीम भी मोतिहारी पहुंच गई है.
मोतिहारी: मोतिहारी में आज NIA का वांटेड याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान गिरफ्तार हो गया है. मोतिहारी पुलिस और एटीएस की टीम ने चकिया से याकूब को गिरफ्तार कर लिया है. NIA की टीम भी मोतिहारी पहुंच गई है. याकूब को चकिया थाना में रखकर पूछताछ किया जा रहा है.
याकूब से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर चकिया के गवान्द्री सहित अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है. पटना के फुलवारिसरीफ में PFI वाले मामले में भी याकूब वांटेड था. याकूब मोतिहारी में पीएफआई का ट्रेनिंग कैंप चलाता था.
ATS की टीम और पटना एटीएस ने याकूब की गिरफ्तारी में में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. याकूब की गिरफ्तारी के बाद अब ATS PFI सरगना रेयाज मारूफ की तलाश कर रही है. इसको लेकर ATS और NIA की टीमों ने कई जगह पर छापेमारी की है. फिलहाल ATS और NIA की टीमों रेयाज मारूफ की तलाश कर रही हैं. NIA और ATS की टीम ने चकिया थाने की पुलिस टीम की मदद ले रही हैं.
याकूब की गिरफ्तारी में एनआईए की टीम के साथ पटना एटीएस ने भी अहम भूमिका निभाई. अब PFI सरगना रेयाज मारूफ की तलाश की जा रही है. रेयाज मारूफ की तलाश में ATS और NIA की टीमों ने कई जगहों पर रेड डाली है. फिलहाल रेयाज मारूफ की तलाश जारी है. NIA और ATS की टीम ने मदद के लिए चकिया थाने की पुलिस टीम को भी साथ में रखा है.
ऐसे आया था चर्चा में
पटना एटीएस ने याकूब की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. याकूब का वीडियो पिछले साल फुलवारी टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद आया था. इस वीडियो में वो पीएफआई का झंडा लगाकर कुछ युवकों को ट्रेनिंग दे रहा है. जिसके बाद याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थीं.