Bashar al Assad Divorce: तुर्की मीडिया ने खबर जारी की थी कि सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने रूसी कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है. इस पर रूस ने अपना बयान जारी किया है.
Trending Photos
Bashar Al Assad Wife: सीरिया में हुए तख्तापलट के बार रूस में शरण पाकर यहां की राजधानी मॉस्को में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति असद और उनकी पत्नी अस्मा को लेकर रूस ने बड़ा बयान दिया है. रूस ने तुर्की मीडिया द्वारा अस्मा के असद से तलाक मांगने की खबर को फर्जी करार दिया है. रूस ने कहा है कि इन खबरों का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है. एक दिन पहले ही तुर्की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अस्मा अल असद अपने पति से तलाक मांग रही हैं. इसके लिए अस्मा ने रूस की अदालत में अर्जी लगाई है और वे इसके बाद ब्रिटेन जाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
रूस ने जब्त की असद की खरबों की संपत्ति!
इतना ही नहीं तुर्की मीडिया ने यह भी कहा था कि रूस ने असद पर कई सख्त प्रतिबंध लगाए हैं. इसके तहत वे मॉस्को से ना तो बाहर जा सकते हैं, ना किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं. साथ ही रूस ने पुतिन की खरबों रुपए की संपत्ति भी जब्त कर ली है, जिसमें 270 किलोग्राम सोना, 2 अरब डॉलर और मॉस्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं. इस पर भी क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि इनका इनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
ब्रिटेन में रहना चाहती हैं अस्मा
तुर्की मीडिया की खबरों में कहा गया था कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल-असद तलाक लेना चाहती हैं और रूस छोड़कर ब्रिटेन जाना चाहती हैं. अस्मा के पास ब्रिटिश नागरिकता है. वे वहीं जन्मीं और पली-बढ़ी हैं. तुर्की मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया था कि अस्मा, मॉस्को में अपने जीवन से खुश नहीं हैं, इसी के चलते वे रूस छोड़ना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: पहले देश छोड़ना पड़ा, अब बीवी तलाक मांग रही, क्यों सीरिया की प्रिंसेज डायना कहलाती हैं राष्ट्रपति असद की पत्नी?
बता दें कि सीरिया में विद्रोहियों द्वारा 8 दिसंबर को राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ रूस में शरण लेकर रह रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें अपने देश में राजनीतिक शरण दी है.
सऊदी और तुर्की मीडिया ने यह भी कहा है कि रूस ने बशर अल-असद के भाई माहेर अल-असद को शरण नहीं दी गई है और उनके अनुरोध की अब भी समीक्षा की जा रही है. अभी माहेर और उनका परिवार रूस द्वारा नजरबंद हैं.