पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का है. जहां मलिया महादेव रोड इलाके में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन की और घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया है. पुलिस ने मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार के रूप में की है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों ने पटना के मेयर सीता साहू का पुत्र शिशिर कुमार पर हत्या कराने का गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आस पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने मे जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बारे में बताया जाता है की मृतक अरुण कुमार घर से बाजार की ओर निकला था. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार पर अंधा धुन फायरिंग कर दी. जिसके बाद घायल अरुण कुमार को इलाज के लिए आनन-फानन में NMCH अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल और चारों तरफसन्नाटा छा गया.


वहीं इस घटना का CCTV फुटेज भी अब सामने आ गया है. जिसकी मदद से पुलिस हत्यारे की पहचान करने में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि दो अपराधी बाइक से उतर कर अरुण कुमार के पास पहुंचे और अंधा धुन फायरिंग करने लगे. जहां अरुण कुमार अपनी जान बचाने के लिए भागे पर अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. इस फुटेज के सामने आने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की बड़ी चुनौती सामने आ है. पुलिस ने  अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है.


इनपुट- प्रवीण कांत


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार को मिल सकते हैं नए जिले, जानें किन नामों पर हो रही है वर्षों से चर्चा