Bihar: कटिहार में RJD नेता ने युवक को मारी गोली, बांका में मुखिया का बार-बालाओं संग वीडियो वायरल
Bihar Crime News: कटिहार में आरजेडी नेता ने पीडीएस दुकानदार को सरेआम गोली मार दी. वहीं दूसरी ओर बांका के एक मुखिया का बार-बालाओं के साथ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Bihar Crime News: बिहार में दबंगों के मन में पुलिस का डर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलता. प्रदेश में कानून व्यवस्था अब मजाक बन कर रह चुकी है. राजद (RJD) को गुंडों की पार्टी क्यों कहते हैं, इसका ताजा उदाहरण कटिहार में देखने को मिला. यहां आरजेडी नेता ने पीडीएस दुकानदार को सरेआम गोली मार दी.वहीं दूसरी ओर बांका के एक मुखिया का बार-बालाओं के साथ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सबसे पहले बात करते हैं कटिहार वाली घटना की. कटिहार में जमीनी विवाद में आरजेडी नेता ने पीडीएस दुकानदार को सरेआम गोली मार दी. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वो जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
ये घटना कदवा थाना क्षेत्र के कुजिबना चौक के पास की है. घायल का नाम राम प्रसाद राय बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीडीएस दुकानदार राम प्रसाद राय का स्थानीय राजद नेता के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर राजद नेता ने उसे गोली मार दी. घटना के वक्त राम प्रसाद राय कुजिबना चौक के पास एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे. इसी दौरान राजद नेता वहां पहुंचा और गोलियां दाग दीं. गोलियां पेट और छाती में लगी हैं. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने राजद नेता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पकड़े गए आतंकी शाहनवाज का झारखंड से कनेक्शन, इरादे सुनकर दहल जाएंगे आप
वहीं बांका के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के मुखिया का बार बालाओं के संग डांस करते और पैसा उडाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, जी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इंग्लिश मोड़ के इंग्लिश गांव में कुछ मनचले युवाओं ने आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हुआ था. इसमें फतेहपुर पंचायत के मुखिया सुभाष दास को इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था. कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही वहां अश्लील गाने पर डांस शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- पटनाः अष्टधातु से बनीं भगवान की मूर्तियां चोरी, लोग बोले- अब भगवान भी सुरक्षित नहीं
इसी दौरान मुखिया भी जमकर नाचे. इसी कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस पर मुखिया सुभाष दास ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था और कुछ लोगों द्वारा जबरन उनसे डांस करवाया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है.