सीवान में पुलिस पर लोगों ने लाठी डंडों से किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
सीवान में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ हो रहा था. जिसमें से एक पक्ष ने पुलिस को 112 डायल कर कॉल की. डायल कॉल पर पुलिस मौके पर आ गई और दोनों पक्षों के बीच का मामला शांत कराने ली, तभी एक पक्ष में करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडों के साथ पुलिस पर ही हमला बोल दिया.
पटनाः सीवान में दो पक्षों के जमीनी विवाद को सुलझाने गई डायल 112 नंबर की पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिससे तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए. इस घटना में एक दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई होगी.
घटना का क्या है पूरा मामला
सीवान में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ हो रहा था. जिसमें से एक पक्ष ने पुलिस को 112 डायल कर कॉल की. डायल कॉल पर पुलिस मौके पर आ गई और दोनों पक्षों के बीच का मामला शांत कराने ली, तभी एक पक्ष में करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडों के साथ पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
आरोपी पक्ष ने पुलिस पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
बता दें कि आरोपी पक्ष ने पुलिस पर महिला से बदसलूकी का आरोप लगाया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव की है. पुलिस ने अपने आवेदन में बताया है कि दो पक्षों के विवाद को टीम सुलझाने पहुंची हुई थी,तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घालय पुलिस वालों को मैरवा रेफरल अस्पताल इलाज कराया गया. इस घटना में चौकीदार कमलेश्वर सिंह के गवाही पर एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी पक्ष से स्व. अजय दास की पत्नी देवमुनि देवी ने पुलिसकर्मियों पर गाली-गलौज और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रही है.
आरोपियों पर सख्त होगी कार्रवाई
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई होगी. इस मामले में किसी को भी नहीं बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस पर हमला करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़िए- जमीनी विवाद में युवक की हत्या, शव के टूकड़े-टूकड़े कर नदी में फेंका