Bihar Sharif: बिहार के नालंदा जिले में करीब एक महीने पहले दंपति की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह मृतक दंपति का बेटा है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने मोबाइल गेम और जुए की लत के कारण अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार ने मंगलवार को बताया कि विपिन कुमार को मोबाइल गेम के जरिए जुआ खेलने की आदत थी. उसने ग्रामीणों से कर्ज लेकर दो से तीन लाख रुपये जुए में गंवा दिए थे. बेटे की गंदी लत से माता-पिता परेशान रहते थे और उसकी इस आदत पर आपत्ति जताते थे. इसी विरोध के कारण बेटा ही उनकी जान का दुश्मन बन बैठा.


उन्होंने कहा कि 17 नवंबर की रात विपिन ने गुस्से में आकर सुनियोजित तरीके से हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए शवों को जलाकर बिजली के करंट से मौत होने की झूठी कहानी गढ़ दी. गत 18 नवंबर की अल सुबह छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में दंपति की मौत की खबर फैली तो लोग सन्न रह गए.


डीएसपी ने बताया कि पुलिस को जांच के क्रम में कुछ सबूत मिले और फिर आरोपी से पूछताछ की गई. बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का शक पुख्ता हो गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.


यह भी पढ़ें:डीएसपी, दारोगा ट्रेनिंग के लिए राजगीर का बिहार पुलिस अकादमी बना नंबर एक


बताया जाता है कि आरोपी विपिन कुमार बी-फार्मा का छात्र है और माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वह पढ़ाई के बहाने माता-पिता से पैसे लेकर मोबाइल गेम और जुआ खेलता था. इसी आदत ने उसे कातिल बना दिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए BSF जवान राजेश कुमार भारती, कश्मीर में हुए थे शहीद


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!