Bihar News: शिक्षक पर तीसरी कक्षा की छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
Bihar News: सीवान में सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक पर तीसरी कक्षा के एक छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है.
सीवान: Bihar News: सीवान में सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक पर तीसरी कक्षा के एक छात्रा से अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया.आक्रोशित लोगों ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की है.
घटना के बाद आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया. स्कूल में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मामला सिसवन प्रखंड के चैनपुर राजकीय प्राथमिक विधालय का है. बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा के एक छात्रा के साथ शिक्षक ने अश्लील हरकत किया. जिससे उसके अभिभावक व अन्य ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इसके खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया तथा आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने तथा गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- श्रीलंका ने दिया विजया दशमी और दिवाली, हमने प्रकाश पर्व से पहले निकाल दिया दिवाला!
बच्ची के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक ने विद्यालय की कई छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन, छात्राएं लोक लाज के डर के चलते यह बात अपने घरवालों को नहीं बताती थी. घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री रोते रोते घर पहुंची. उसे रोता देख उसकी मां ने जब रोने की वजह पूछी तो उसने अपने विधालय के एक शिक्षक जितेंद्र चौधरी पर अश्लिल हरकत करने का आरोप लगाया, पूरी बात सुनने के बाद पीड़ित लड़की के परिजन तथा आसपास के लोग विधालय पहुंचे तब तक आरोपी शिक्षक फरार हो चुका था.
ये भी पढ़ें- अगर कुंडली में पहले से है ग्रहण योग, जानिए कैसे यह आपके जीवन को कर देगा बर्बाद
AMIT KUMAR SINGH