Nawada News: बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चन्द्रदीप पथ पर चिमनी भट्ठा के नजदीक सीएसपी कर्मचारी को लूटने के चक्कर में एक बदमाश के कट्टे से चली गोली दूसरे बदमाश को लग गयी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में एक बदमाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का एक कर्मचारी घायल हो गया. जिसका प्राथमिक उपचार कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाने के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मारे गए बदमाश युवक की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थानाक्षेत्र के खड़गपुर गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र आशीष यादव के रूप में हुई है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से दो देशी कट्टा भी बरामद किया है. जबकि घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक के टुकड़े और चप्पल भी मिले हैं. 


ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों से मदद मांगना पत्नी को पड़ा महंगा, पुलिस ने महिला पर बरसाए कई थप्पड़


इस सम्बंध में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र पाली के संचालक और कोल्हुआर गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि उनका कर्मचारी और पाली गांव निवासी नन्दलाल दास पीएनबी महापुर की मुख्य शाखा से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर बाइक से लौट रहा था. तभी अचानक चिमनी भट्ठा के पास पहले से घात लगाए दो बदमाशों में एक बदमाश ने नन्दलाल दास के बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. इतने में एक बदमाश ने देशी कट्टा से नन्दलाल दास के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जो उसके कंधा को छूते हुए दूसरे बदमाश के कनपट्टी में लग गया. जिसके बाद दोनों घायल हो गए. घटनास्थल पर ही एक बदमाश की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:धोनी के नाम पर माँ को दिया झांसा, बुर्के वाली महिला और पुरुष चुरा ले गए बच्चा


वहीं, नन्दलाल दास किसी तरह दूसरे बदमाश से पीछा छुड़ाकर वहां से बाइक से भागा. गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर दूसरे बदमाश भी बाइक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


रिपोर्ट: यशवन्त सिन्हा