Muzaffarpur: सेल्फी लेने के लिए पति को पेड़ से बांधा, फिर केरोसिन छिड़क कर लगा दी आग
मेडिकल कॉलेज में घायल व्यक्ति का पुलिस ने जब बयान लिया तो वो भी हैरान रह गए. पीड़ित ने पूरी घटना पुलिस को बताई और कहा कि हमारी पत्नी ने ही हमें मारना चाहती है.
Wife set husband on fire: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अपने पति को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. कलयुगी पत्नी ने पति को पहले सेल्फी लेने का झांसा देकर पेड़ से बांध दिया फिर कैरोसीन छिड़ककर आग लगा दी. पड़ोसियों ने युवक की जान बचाई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने आरोपी महिला को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ये मामला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर सराय पंचायत के एक गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपने शनिवार (10 जून) की रात को पति को सेल्फी लेने के बहाने पेड़ से बांध दिया और फिर उस पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोग तुरंत आ गए और उन्होंने पीड़ित के शरीर से आग बुझाई. पड़ोसियों ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी. लोगों ने आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पीड़ित को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गया में लड़की को जबरदस्ती ऑटो में बिठाया, बदतमीजी की फिर बाहर फेंक दिया
मेडिकल कॉलेज में घायल व्यक्ति का पुलिस ने जब बयान लिया तो वो भी हैरान रह गए. पीड़ित ने पूरी घटना पुलिस को बताई और कहा कि हमारी पत्नी ने ही हमें मारना चाहती है. हालांकि इस घटना के पीछे की असल वजह क्या है, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं घायल के परिजनों का आरोप है कि महिला का किसी और से अवैध संबंध चल रहा है, जिस कारण वो अपने पति को मारना चाहती है.
ये भी पढ़ें- जेडीयू सांसद ने नौकरी के नाम पर बुलाया घर...फिर बनाया जबरन संबंध, महिला का आरोप
वहीं दारोगा हरेंद्र राम बयान दर्ज किया है. घायल पति के मुताबिक शनिवार की रात उसकी पत्नी सेल्फी लेने की बात कहकर ले गई, फिर बहला-फुसलाकर उसे एक पेड़ में बांध दिया और फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर न मचा पाए. इसके बाद आरोपित पत्नी ने पति के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी.