गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का एक एटीएम काटकर 25 लाख रुपए चुरा लिए. बदमाशों ने एटीएम में लगे दो कैमरों को तोड़ दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोधगया के थाना प्रभारी मोहन प्रसाद ने शनिवार को कहा, 'बोधगया स्थित दोमुहान के पास कन्हैया मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को शुक्रवार की रात अपराधियों ने काट कर 25 लाख रुपए चुरा लिए.'


उन्होंने बताया यह एटीएम सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था और ना ही इसमें कोई गार्ड ही रखा गया था. उन्होंने कहा कि एफ एसएल टीम को बुलाया गया है. साथ ही एटीएम के आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.


घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ कर दी है, परंतु पुलिस सूत्रों का दावा है कि अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.


(इनपुट-आईएएनएस)