Lucknow News: लखनऊ से हैरान कर देने वाला समाने आया है. यहां पर एक शख्स ने बीमा का पैसा हड़पने के चक्कर में अपनी ही कार चोरी का प्लान बना दिया है.
Trending Photos
Lucknow News: बीमा हड़पने के इरादे से कार मालिक ने अपनी ही कार को चोरी करने की साजिश रच डाली. साथ ही चोरी की झूठी रिपोर्ट भी पुलिस को कर दी. चोरो की तलाश में लगी पुलिस को जब साजिश का पता चला तो पुलिस इस पर कार्रवाई की. मामले में पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार किया है.
बता दें इंश्योरेंस की रकम लेने के चक्कर में कार मलिक ने खुद बनाया अपनी कार का चोरी करवाने का प्लान बनाया था. कार मलिक अंकुर श्रीवास्तव के पास ऑडी कार है. अंकुर श्रीवास्तव का के इंश्योरेंस का पैसा खाने के चक्कर में थे. ये निर्माण निगम लिमिटेड में एडी 2 के पद पर तैनात है. इंश्योरेंस क्लेम की प्लानिंग का भांडाफोड़ विभूतिखंड पुलिस और क्राइम टीम ने किया है.
यह भी पढ़े- वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हाईअलर्ट पर सभी हवाई अड्डे