Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अक्षत वितरण, महिलाओं से बड़ी अपील
Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 13 नवंबर को होने वाला है. ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी सांसज गोपाल जी ठाकुर ने लोगों की बीच अक्षत का वितरण किया.
दरभंगा: दरभंगा में बनाए जा रहे एम्स के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए आज अक्षत वितरण किया है. सांसद सह लोकसभा सचेतक डॉ गोपाल जी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड के देकुली जगन्नाथपुर सहित अन्य जगहों पर लोगों के बीच अक्षत वितरण कर उन्हें आमंत्रित किया. इस दौरान. इस दौरान उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण स्थल का भूमि पूजन साढ़े आठ करोड़ मिथिला वासियों के लिए सबसे बड़ी पूजा है. समस्त मिथिला वासियों का कर्तव्य बनता है कि इस भूमि पूजन में विशाल भागीदारी सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं.
इसके पूर्व देकुली स्थित धर्मशाला में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक कर 13 नवंबर को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में विशाल भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया तथा इसके लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. सांसद डॉ ठाकुर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल निमित्त नहीं बल्कि बहुत बड़ी आबादी के भविष्य की नींव रखी जाएगी. इसलिए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जी जान से जुट जाएं. सांसद डॉ ठाकुर ने अक्षत वितरण के साथ लोगों को आमंत्रण देने की परंपरा को आस्था और विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आमंत्रण केवल वहां पहुंचने का आग्रह या आह्वान नहीं है बल्कि साढ़े आठ करोड़ मिथिला वासियों के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में होने वाले भविष्य निर्माण का साक्षी बनने का है.
सांसद डॉ ठाकुर ने एम्स निर्माण को मिथिला ही नहीं वरन नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समाज के कमजोर मजदूर किसान तथा महिलाओं के साथ साथ समाज के अन्य सभी वर्गों के लिए यह वरदान साबित होगा. क्योंकि गरीब लोगों को पटना दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाकर इलाज कराना उनके क्षमता से बाहर की बात होती है लेकिन दरभंगा में एम्स बन जाने से इन लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.
ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग
सांसद डा ठाकुर ने महिलाओं के बीच आमंत्रण का अक्षत वितरण करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सैकड़ों योजनाओं को लागू किए है. इसलिए इस प्रस्तावित कार्यक्रम में माताओं तथा बहनों की महती भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्मल राय, प्रदीप कुमार राय, बच्चन मांझी, रामप्रसाद मांझी, नवीन कुमार रॉय, गोपाल जी चौधरी, इंदल पासवान, राजकरण मुखिया, मुक्तिनाथ राय, सुरेश साहू, बबलू सिंह, रामबाबू मंडल, महालक्ष्मी देवी, रीना देवी आदि मौजूद थे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!