बेगूसरायः भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह के कार्यकाल के 2 साल पूरे, जनता को दी विकास कार्यों की जानकारी
बिहार के बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह ने उनके कार्यकाल के 2 साल पूरे हो गए है. विधायक कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि नवंबर 2021 से नवंबर 2022 तक उनके द्वारा बेगूसराय विधानसभा और जिले में करीब 25 करोड़ की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्यों को किया है.
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह ने उनके कार्यकाल के 2 साल पूरे हो गए है. कार्यकाल पूरा होने के बाद विधानसभा क्षेत्र और जिले में विकास कार्यों में योगदान को लेकर उन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रेस वार्ता कर जारी किया. विधायक कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि नवंबर 2021 से नवंबर 2022 तक उनके द्वारा बेगूसराय विधानसभा और जिले में करीब 25 करोड़ की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्यों को किया है.
'349 लाख की लागत से विभिन्न सड़कों का शिलान्यास'
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि विकास योजनाओं और विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा में सत्र के दौरान 57 समस्याओं को लेकर प्रश्न विधानसभा पटल पर रखने का काम किया है. खासकर बेगूसराय में करीब 20 सालों से जर्जर कोरिया बासुदेवपुर सड़क का शिलान्यास 159 लाख रुपए से बनने के लिए किया गया है. करीब 349 लाख की लागत से विभिन्न सड़कों का शिलान्यास विधानसभा क्षेत्र में किया गया है.
'27 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास'
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में 3 जगहों पर 27 लाख की लागत से भवन और सामुदायिक भवन का शिलान्यास हुआ है. इसके साथ ही बभनगामा पंचायत में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गणित 7 करोड़ की लागत से दो पांच एमवीए का लोकार्पण भी कर लिया गया है. बेगूसराय शहर के एसबीएसएस कॉलेज में करीब पौने दो करोड़ की राशि से भवन का निर्माण कर उद्घाटन भी किया गया है. विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बरौनी प्रखंड के असुरारी में 515 करोड़ की राशि से महाविद्यालय और अस्पताल का शिलान्यास किया गया है, उसमें उनका बड़ा योगदान है.
विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि जिले में फोरलेन एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया था. जिसका अब कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही बेगूसराय में हर माह करीब 24 लोगों की मौत सड़क हादसे में होती है. इसको लेकर उन्होंने विधानसभा में देवना में ड्राई पोर्ट निर्माण की मांग विधानसभा में की थी और आने वाले सत्र में फिर इस मांगों को विधानसभा में उठाएंगे. क्योंकि बेगूसराय में रिफाइनरी के साथ-साथ फटलाइजर में खाद उत्पादन शुरू हो गया है. जिससे करीब 2000 ट्रक और टैंकर में बढ़ोतरी होगी. अगर वहां डार्य पोर्ट बन जाता है तो व्यवसायियों को काफी फायदा होगा और जो ट्रक चालक टैंकर चालक होंगे. उनके ठहरने के साथ-साथ सारी सुविधाएं मिलेगी. आने वाले नए साल में कई ऐसे काम है, जिसको लेकर प्राथमिकताएं तय की गई है. उसे भी पूरा किया जाएगा.
इनपुट-राजीव कुमार
यह भी पढ़ें- श्रद्धा मर्डर केस के बीच दरभंगा के एक कब्रिस्तान में मिला कटा हुआ हाथ, लोगों में दहशत