बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों की पिटाई कर दी. जिसके बाद भीड़ ने भी पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच काफी देर हंगामा हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्पाद विभाग की टीम पहुंची छापेमारी करने
दरअसल, नगर थाना छत के तेलिया पोखर पर उत्पाद विभाग की टीम रात की 7:30 बजे छापेमारी करने पहुंची थी. जहां ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी में घर में कुछ बरामद नहीं हुआ तो पुलिस वापस चली गई और फिर कुछ देर के बाद काफी संख्या में पुलिस पहुंची और कई घरों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दा. पिटाई से लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और पुलिस का विरोध करने लगे. 


पुलिस ने लोगों की दुकान में की तोड़- फोड़
जानकारी के मुताबिक उसके बाद पुलिस ने लोगों की दुकान में तोड़ -फोड़ की. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. पुलिस सड़कों पर लाठी लेकर आने जाने वालों के साथ-साथ कई दुकानों में तोड़फोड़ करने लगी. इस दौरान करीब 1 घंटे तक मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. 


महिलाओं और बच्चों की भी पुलिस ने की पिटाई
वहीं पुलिस ने इस दौरान एक युवक को हिरासत में भी लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां शराब नहीं बेची जाती है. उसके बावजूद पुलिस छापेमारी करने पहुंची और जब शराब नहीं मिली तो कई लोगों के साथ मारपीट करने लगी. इस घटना में दो तीन लोग घायल भी हुए हैं. आरोप है कि महिलाओं बच्चों की भी पुलिस के द्वारा पिटाई की गई है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया.
इनपुट- राजीव कुमार


यह भी पढ़ें- बगहा अनुमंडल अस्पताल को मिला सदर अस्पताल का दर्जा, 15 दिनों के भीतर मिलेंगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं