उमंग सिंघार बोले-मुझे भी मिला था मंत्री बनाने का ऑफर, 'कैसे मान लें कि निष्पक्ष चुनाव लड़ा जाएगा'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2506139

उमंग सिंघार बोले-मुझे भी मिला था मंत्री बनाने का ऑफर, 'कैसे मान लें कि निष्पक्ष चुनाव लड़ा जाएगा'

Umang Singhar: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि उन्हें भी बीजेपी ने बड़ा ऑफर दिया था, जबकि उन्होंने विजयपुर उपचुनाव पर भी अपनी बात कही है. 

उमंग सिंघार का बीजेपी पर बड़ा आरोप

Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गर्माया हुआ है. वहीं ग्वालियर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि साल 2020 में सत्ता परिवर्तन के दौरान उन्हें भी बीजेपी की तरफ से बड़ा ऑफर मिला था, जबकि विजयपुर उपचुनाव में निष्पक्षता को लेकर भी उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उमंग सिंघार भी अब विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में प्रचार करने वाले हैं, इससे पहले ग्वालियर में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 

उमंग सिंघार को मिला था बड़ा ऑफर 

दरअसल, ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा 'साल 2020 में जब बीजेपी ने सत्ता परिवर्तन किया था, तब मुझे भी भाजपा की तरफ से मंत्री बनाने और 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था. तब कहा गया था कि 50 करोड़ रुपए ले लो और कैबिनेट मंत्री बन जाओ. लेकिन मैं नहीं बिका, मैं समझता हूं कि जनता जो आपको चुनाव जिताती है, उसके प्रति आपकी जवाबदारी होती है और उसके प्रति आपकी ईमानदारी होती है और जो बिक जाते हैं, वह कैसे बाहर हो जाते हैं यह आप सभी को पता है, क्योंकि जनता से बड़ा निर्णय लेने वाला कोई नहीं होता.' बता दें कि 2020 के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. 

ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव में 'कंस' के बाद अब हिंदुत्व की एंट्री, CM के बयान पर बोली कांग्रेस- 'राम के लिए काम के भरोसे'

रामनिवास रावत बीजेपी में क्यों गए हैं 

उमंग सिंघार ने विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'रामनिवास रावत भाजपा में क्यों गए हैं, यह हम सभी जानते हैं, जिस प्रकार से वह कर्ज में डूब गए थे, उनके सब काम धंधे बंद हो गए थे उनकी आर्थिक स्थिति बड़ी खराब हो गई थी. इसलिए जनता के विश्वास को उन्होंने अपने मुनाफे के लिए बेच दिया, निश्चित तौर पर जनता इस बात को समझती है कि जो बिकाऊ होता है वह टिकाऊ नहीं होता, इसलिए मैं समझता हूं कि इस विषय पर जनता उन्हें घर जरूर भेज देगी.'

विजयपुर में कैसे होगा निष्पक्ष चुनाव 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने श्योपुर जिले के कलेक्टर की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि सरकार श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा का उप चुनाव षड्यंत्र करके जीतना चाहती है, सरकार ने षडयंत्र पूर्वक वन विभाग के ही उप सचिव किशोर कान्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाकर भेजा है, जिन्हें मंत्री रामनिवास रावत का पक्ष लेने की सरकार द्वारा हिदायत दी गई है. इसलिए उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को इसके बारे में शिकायत की है और श्योपुर कलेक्टर किशोर कान्याल को हटाने की मांग की है. क्योंकि इससे निष्पक्ष चुनाव होने की उम्मीद नहीं है.' बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. 

ये भी पढ़ेंः सीएम मोहन का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बांग्लादेश पर क्यों नहीं बोलते हैं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news