Begusarai: बिहार के बेगूसराय में पिछले कई दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसके कारण बेगूसराय की गलियों में कूड़ा कचरा जमा हो रहा है. इन हालातों के चलते लोगों को बेहद परेशानी हो रही है. शहर के मुख्य बाजार के व्यवसायी सड़क पर उतरे और सफाई अभियान चलाया. इसके अलावा सफाई के बाद दर्जनों लोगों ने गणेश पूजा का भी आयोजन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चारों तरफ जमा हुआ कचरा
दरअसल, पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं. नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि समान काम समान वेतन , जिसके चलते ये हड़ताल कर रहे हैं. जिसके कारण शहर में जगह-जगह गंदगी जमा हो गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बरसात के इस मौसम में कूड़ा कचरा जगह जगह जमा होने के कारण बीमारियां और भी ज्यादा फैल रही है.


व्यवसायियों ने चलाया सफाई अभियान
वहीं, बेगूसराय के मुख्य बाजार में जगह जगह कचरा जमा है. जिसके बाद शहर के व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर उस कचरे को साफ किया. लोगों का कहना है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसके कारण चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. 


लोगों ने गणेश जी की पूजा
नगर निगम और प्रशासन इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है. इस वजह से सड़कों पर गंदगी जमा हो गई है और राहगीरों को परेशानी हो रही है. व्यवसायियों को भी व्यवसाय में परेशानियां आ रही हैं. जिसके कारण यहां पर सभी व्यवसायियों ने मिलकर खुद ही सफाई अभियान चलाकर पूरी सड़क की सफाई कर डाली. देश में इस समय गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है. सभी लोग भगवान गणेश के दस दिनों के त्योहार को मना रहे हैं और इसकी तैयारियों में लोग लगे हुए हैं.  इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने गणेश जी की पूजा की और भगवान की मूर्ति लेकर उसको विसर्जित किया जाना है.


ये भी पढ़िये: Bihar News: बेहद चमत्कारी है मुंगेर की ढोलपहाड़ी, यहां का पत्थर भी है गाता है भगवान शिव की महिमा