Bihar News: बेगूसराय में घर से लापता युवक का शव लटकी अवस्था में बरामद, गुस्साए लोगों ने सड़क पर किया हंगामा
Bihar Crime: बेगूसराय में कल शाम से लापता युवक का शव गांव के ही बांसबारी से लटके अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है.
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में कल शाम से लापता युवक का शव गांव के ही बांसबारी से लटके अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को टांगने का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दी. पूरी घटना छौराही थाना क्षेत्र के पंसाला गांव की है.
मृतक युवक की पहचान सूर्यशेखर दास के 18 वर्ष से पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. युवक की हत्या से नाराज लोगों ने सड़क पर टायर जला कर और बांस बल्ले से घेर कर जमकर हंगामा कर रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही राजीव कुमार, चमरू कुमार और कृष्ण कुमार ने विकास कुमार को कल रात 8 बजे बुलाकर ले गए और उसे शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद शव को गमछे के सहारे बांसवाड़ी में लटका दिया.
परिजन ने बताया कि विकास कुमार 8 माह के बाद छठ महापर्व में अपने घर लौटा था. लौटने के बाद चमरू कुमार ने विकास की शादी के लिए दीपावली के दिन लड़की दिखाने ले गया था, लेकिन इस शादी से घर वालों ने इनकार कर दिया. इसी से नाराज होकर चमरू, राजीव और कृष्णा ने विकास को बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी.
कल रात से ही विकास के नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला और आज सुबह घर के पीछे बांसवारी से उसका शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही छौराही थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना से नाराज लोगों ने पंसाला गांव के पास सड़क को जाम कर हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की खाली बोतल और प्लास्टिक का गिलास बरामद किया है.
इनपुट- राजीव कुमार
यह भी पढ़ें- Bihar News: लखीसराय में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत