Begusarai: बिहार के बेगूसराय के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद एक पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट
दरअसल, यह मामला नगर थाना क्षेत्र के नवाब चौक का है. यहां पर बच्चों को लेकर दो दुकानदारों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई. इसके चलते चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद युवक ने भी कैंची से लगातार हमला किया. जिससे दुकानदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. 


जवानों के पहुंचने पर हुआ मामला शांत
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अकरम के बेटे को मोहम्मद इब्राहिम ने गाली दी थी. जिससे नाराज होकर मोहम्मद अकरम अपने भाई के साथ दूसरे दुकानदार के यहां पहुंच कर गाली गलौज करने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना के बाद नगर थाना के टाइगर मोबाइल के जवानों के पहुंचने के बाद यह मामला शांत करवाया गया.


पुलिस ने लिया हिरासत में 
वहीं, घटना को लेकर मोहम्मद अकरम ने बताया कि उसने और उसके भाई के द्वारा नई दुकान खोली गई थी. जिसके कारण मोहम्मद इब्राहिम की दुकान रहने से उनको नुकसान झेलना पड़ रहा था. इसी वजह से दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दोनों ही दुकानदार दर्जी मास्टर का काम करते हैं.  इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.


ये भी पढ़िये: Jobs 2022: छात्रों के पास AIIMS पटना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली बंपर वैकेंसी, जानें फुल डिटेल