Narmadapuram news: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक अनोखा ऑपरेशन हुआ है. जहां इंसानों की तरह एक सांप की सर्जरी (Snake Surgery) हुई और जहरीले सांप की जान बचा ली गई.
Trending Photos
Snake and dog fight in Narmadapuram: इंसान की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए तो आपने कई तरह की सर्जरी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी घायल सांप को बचाने के लिए ऑपरेशन होते देखा है? मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां एक गंभीर रूप से घायल सांप की सर्जरी की गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें डॉक्टर करीब 7 फीट लंबे सांप को टांका लगाते दिखाई दिए.
घायल सांप की सर्जरी
दरअसल, नर्मदापुरम के पास कुलामाडी गांव में एक घोड़ा पछाड़ प्रजाति के सांप को कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह से नोच डाला था. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मौक़े पर पहुंचकर सांप को कुत्तों से बचाया और उसे नर्मदापुरम के पशु चिकित्सालय लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जांच में पाया की सांप के फेफड़े को कुत्तों ने बुरी तरह से डैमेज कर दिया था. जिससे सांप को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी.
सर्जरी का फैसला
गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत उसकी सर्जरी का फैसला किया. सांप के शरीर के घायल हिस्से को एनेस्थीसिया देकर फौरन सर्जरी की गई. करीब आधे घंटे तक चले ऑपरेशन में 9 टांके लगाए और आखिरकार घायल सांप की जिंदगी को डॉक्टरों ने बचा लिया.
कितना मुश्किल था ऑपरेशन?
इस क्रिटिकल और रेयर सर्जरी को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी मीडिया से साझा की. इस मामले को लेकर नर्मदापुरम के पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने बताया ब्लड लेस सर्जरी करके और उसको जो लंग्स वाला एरिया था उसको पूरा प्रोटेक्ट कर दिया गया, जिससे अब उस सांप को सांस लेने में आसानी हो रही है. उन्होंने ये भी बताया कि अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो उसकी जान भी जा सकती थी.
हिंदू धर्म शास्त्रों में लिखा है कि हर जीव में जान होती है, उसमें परमात्मा यानी भगवान का अंश होता है. सांप को तो वैसे भी देवाधिदेव महादेव शिव शंकर से जोड़कर देखा जाता है. 'यत्र पिंडे तत्र ब्रह्मांडे'. यानी जो उर्जा ब्रह्मांड में है, वही पिंड यानी जीव के शरीर में भी है. ऐसे में डॉक्टरों ने सांप का जीवन बचाकर नेक काम किया है. इस ऑपरेशन की सोशल मीडिया पर भी तारीफ हो रही है.