Darbhanga:दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर ब्रह्मस्थान के निकट किराये के मकान में रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का शव देर शाम उसके कमरे में पंखे से झूलता मिला था. मृतका का कमरा अंदर से बन्द था. मृतका आपदा प्रबंधन विभाग में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के बाद कमरे के दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया है. मृतका का नाम कुमारी विशाखा है. वो पटना की रहने वाली है. मृतका विगत दो वर्षों से दरभंगा में आपदा प्रबंधन कार्यालय में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत थी. दिसंबर 2020 में उसकी शादी हुई थी. उसका पति रितेश दत्त पटना में रिलायंस स्टोर में कार्यरत हैं. 


गौरतलब है कि महिला के पति एवं ससुरालवालों से अच्छे संबंध नहीं थे.  विशाखा जब अपनी ड्यूटी करके वापस लौटी थी तो उसकी मां लगातार फोन कर रही थी. लेकिन विशाखा फोन नहीं उठा रही थी. जिसके बाद उसकी मां ने उसके एक सहकर्मी से बात की और जाकर उसे देखने को कहा.


इस दौरान जब उसकी सहकर्मी के कमरें में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना लहेरियासराय थाना को दी गयी. पुलिस के सामने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. कमरे में पेपर पैड में लगे कागज पर एक युवक की तस्वीर स्केच की गयी मिली है और तस्वीर के नीचे खून से आई लव यू लिखा हुआ है. 


ये भी पढ़ें- RJD बताए सेनारी नरसंहार किसके कार्यकाल में हुआ था: सुशील मोदी


 फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है.