RJD बताए सेनारी नरसंहार किसके कार्यकाल में हुआ था: सुशील मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar905494

RJD बताए सेनारी नरसंहार किसके कार्यकाल में हुआ था: सुशील मोदी

Bihar Samachar: सुशील मोदी ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद.

सांसद सुशील मोदी ने सेनारी कांड मामले में एचसी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती पर सरकार को दिया धन्यवाद

Patna: पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि सेनारी (Senari massacre ) में 34 लोगों के नरसंहार के सभी आरोपियों का हाई कोर्ट से बरी हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. जब 34 लोगों का संहार हुआ तो आखिर कोई तो गुनाहगार होगा? 

साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद मगर राजद को बताना चाहिए कि यह नरसंहार किसके कार्यकाल में हुआ था?

उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण था कि जहां 2005 के पहले बिहार में जातीय हिंसा चरम पर थी और नरसंहारों का तांता लगा हुआ था. लक्ष्मणपुर बाथे में 58, शंकर बिगहा और बथानी टोला में 22-22 वहीं मियांपुर में 35 दलित गाजर- मूली की तरह काटे गए थे. 2005 के बाद एनडीए के 15 साल के कार्यकाल में एक भी नरसंहार नहीं हुआ.

दरअसल, राजद एक साथ रणवीर सेना और एमसीसी को संरक्षण व मदद देता था ताकि समाज में जातीय तनाव पैदा कर वह अपनी राजनीतिक रोटी सेंकता रहे. रणवीर सेना व एमसीसी को सरकार का वरदहस्त था. दोनों को आपस में लड़ा कर राजद 15 साल तक राज करता रहा.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना पर कंट्रोल! राज्य में पिछले 24 घंटे में मिले 4375 नए मामले

सांसद सुशील मोदी ने कहा कि सेनारी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में मैं था और अपनी आंखों से लाशों के ढेर को देखा था. क्रूरता के नंगा नाच के आगे मानवता शर्मसार थी.

Trending news