बेगूसराय:BPSC Teacher: बिहार सरकार द्वारा बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों के चयन के बाद अब इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के कई शिक्षकों को बिहार का माहौल और पे स्ट्रक्चर पसंद नहीं आ रहा जिसकी वजह से शिक्षकों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में अब तक छह शिक्षकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इस मामले में एक शिक्षक ने इस्तीफा की वजह केंद्रीय विद्यालय में चयन बताया है. आंकड़ों के हिसाब से अब तक कुल चार महिला और दो पुरुष शिक्षक ने इस्तीफा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस्तीफा देने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय तेमुहा में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षक सारिका कुमारी मिश्रा, मध्य विद्यालय बीरपुर में पदस्थापित शुभ्रा कुमारी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबन मांझाल दो में पदस्थापित दीपा कुमारी, नवीन प्राथमिक विद्यालय की वंदना स्वर्णकार, उत्क्रमित हाई स्कूल कोरियामा के अंबर कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैठ छौराही के कौशल सिंह, शामहो प्रखंड के अकबरपुर बरारी के अभिषेक कुमार, बीहट हाई स्कूल पदस्थापित शीवांशु रंजन त्रिपाठी और शार्दुल सिंह आदि शामिल है.


इस संबंध में शिवांशु रंजन त्रिपाठी ने बताया कि उनका चयन केंद्रीय विद्यालय के लिए हो गया है. बिहार के बदले केंद्रीय नौकरी का चयन के संबंध में उन्होंने कहा कि जहां उनका प्रस्तावना हुआ है वह उनके घर के पास है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय का अपना एक स्तर है. वहां बच्चों को पढ़ाने के लिए एक अच्छा माहौल और वातावरण है. यहां की अपेक्षा वहां का वेतन मान ज्यादा है. उन्होंने बताया कि बिहार में भी शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि लगभग दो सौ के करीब शिक्षक जिनका चयन केंद्रीय विद्यालय में हुआ है वह इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि इस्तीफा देने वालों में दीपा कुमारी, सारिका कुमारी मिश्रा और शुभ्रा कुमारी बेगूसराय बिहार की रहने वाली है.


इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी


ये भी पढ़ें- Arrah News: एक्सिस बैंक में घुसे हथियार बंद लुटेरे, बाहर से पुलिस ने घेरा, जानें फिर क्या हुआ