Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई के लिए कल से बुकिंग शुरू, इस दिन उड़ेगी पहली उड़ान
Sanjay Jha On Darbhanga Airport: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने खुशखबरी देते हुए बताया कि दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी.
Sanjay Jha On Darbhanga Airport: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की मेहनत रंग लाती दिख रही है. बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी. इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
सांसद संजय झा ने आगे कहा कि दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से जहां उत्तर बिहार के लाखों लोगों को लाभ होगा, वहीं मिथिला के विकास को बल मिलेगा. सभी मिथिला वासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों की बस पलटी, 29 जवान घायल, चालक फरार
दरअसल, जब दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की उड़ान अचानक रद्द हो जाती थी तो उन्हें काफी परेशानी होती थी. जिसके बाद से दरभंगा एयरपोर्ट पर लोगों का भरोसा कम हो रहा था. जिसके बाद जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि 21 सितंबर 2024 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी और 23 सितंबर 2024 को इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर से मुलाकात की थी.
वहीं इस दौरान दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की चर्चा हुई थी. सभी बैठकों के बाद अब दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. इस उड़ान के बाद बिहार के लोग, मिथिला वासियों, दिल्ली और मुंबई के लोगों को भी काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ानें शुरू होने से दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/bihar-local-news और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!