Darbhanga-Ajmer Express: दरभंगा से मथुरा और अजमेर जाना हुआ आसान, 8 साल बाद चली इस ट्रेन से मिली सहूलियत
Darbhanga-Ajmer Express: ट्रेन से एक तरफ अजमेर शरीफ दरगाह पर जाने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तो दूसरी तरफ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा जानेवाले हिंदू श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी. वहीं कोटा और जयपुर में पढ़नेवाले छात्र भी इससे लाभान्वित होंगे.
दरभंगाः Darbhanga-Ajmer Express: दरभंगा और मिथिला के लोगों का वर्षों पुराना सपना बुधवार को पूरा हो गया. 2014 के बजट में घोषित दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत बुधवार को कर दी गई. दरभंगा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल और वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिल्ली से जुड़े दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने रवाना किया. यह ट्रेन सीतामढ़ी और नरकटियागंज के रास्ते आगरा, मथुरा और जयपुर होते हुए अजमेर तक जाएगी.
अजमेर और मथुरा की यात्रा में होगी सहूलियत
इससे एक तरफ अजमेर शरीफ दरगाह पर जाने वाले मुस्लिम श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तो दूसरी तरफ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा जानेवाले हिंदू श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी. वहीं कोटा और जयपुर में पढ़नेवाले छात्र भी इससे लाभान्वित होंगे. फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. इस ट्रेन से मथुरा जा रहे मधुबनी के एक यात्री बाबा रामदास ने बताया कि पहले मथुरा जाने के लिए पहले मुजफ्फरपुर और फिर गोरखपुर जाना पड़ता था. कई बार ट्रेन बदलने से परेशानी होती थी. अब सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाने से सीधे भगवान कृष्ण के दरबार में पहुंच जाएंगे. इससे बहुत सुविधा हो गई है.
सफल होने की बाद की जाएगी रेगुलर
समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चार फेरों के लिए चलाई जा रही है. यह ट्रेन दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल और नरकटियागंज होते हुए आगरा, मथुरा और अजमेर के लिए चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस रूट पर ऐसी कोई ट्रेन नहीं थी. इससे इस इलाके को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अगर यह ट्रेन सफल रही तो इसे रेगुलर किया जाएगा. वहीं, दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि यह दरभंगा और मिथिला के लिए खुशी का दिन है. इससे एक तरफ मुस्लिम धर्मावलंबी अजमेर शरीफ जा सकेंगे तो दूसरी तरफ हिंदू धर्मावलंबी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं जल्द इस ट्रेन को स्पेशल से नियमित किया जाए.