Darbhanga: दरभंगा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक मृत डॉक्टर की पोस्टिंग डीएमसीएच (DMCH) में कर दी गई. पोस्टिंग के बाद भी जब डॉक्टर ने एक हफ्ते तक ज्वाइनिंग नहीं की तब उसकी जानकारी की गई, जिसमें पता चला कि डॉक्टर खुदकुशी कर चुकि हैं और अब वो इस दुनिया में नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, स्वास्थ विभाग ने हाल ही में मेडिकल कॉलेजों के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का ट्रांसफर किया था. इस तबादले में एक मृत महिला डॉक्टर शिवांगी की पोस्टिंग डीएमसीएच के  एनेस्थीसिया विभाग में कर दी गई जबकि डीएमसीएच से डॉक्टर अविनाश को पीएमसीएच भेजा गया. इसी क्रम में डॉक्टर अविनाश ने पीएमसीएच में ज्वॉइन कर लिया लेकिन ट्रांसफर की गई महिला डॉक्टर ने डीएमसीएच में ज्वाइन नहीं किया.


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में 10 रुपए से भी सस्ती जिन्दगी! मामूली विवाद बना मौत की वजह


एक सप्ताह के बाद भी जब महिला डॉक्टर ने ज्वाइन नहीं किया तब तहकीकात की गई, जिसमें पता चला कि 22 सितंबर 2020 को डॉक्टर शिवांगी, जो नालंदा मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित थीं, उन्होंने पीएमसीएच महिला छात्रावास में आत्महत्या कर ली थी लेकिन 11 महीने बीतने के बाद भी स्वास्थ विभाग ने महिला डॉक्टर को कागजो में जिंदा रखा.


विभाग ने बिना वस्तु स्थिति जाने ही डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग कर दी जिसकी वजह से मृत महिला डॉक्टर शिवांगी को डीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग भेज दिया गया. इस खबर के सामने आने के बाद राज्य भर में स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है.