Darbhanga: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga parcel blast)  मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड हाजी सलीम की सेहत में अब सुधार बताया जा रहा है. एटीएस के डॉक्टर मनोज ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. मास्टरमाइंड हाजी सलीम यूरीन में ब्लड आने की शिकायत हुई थी, फिलहाल अब वो ठीक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 17 जून को दरभंगा स्टेशन  (Darbhanga station) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सिकंदरबाग दरभंगा ट्रेन के पार्सल में कपड़ा के गठरी में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया था. ब्लास्ट जांच के बाद मामला आतंकी संगठन से जुड़ते ही NIA को जांच के लिए सौप दिया गया. जहां NIA ने पड़ताल के दौरान यूपी के रहने वाले दोनो भाई इमरान और नासिर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पूछताछ के बाद उन्होंने कई बड़े खुलासे किये थे. इस मामले में यूपी के कैराना से सलीम और कफील को गिरफ्तार किया गया था. 


ये भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन CM Nitish ने किया बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण, कहा-तुरंत करें लोगों की सहायता


गिरफ्तारी के बाद NIA कड़ी सुरक्षा के बीच ATS और NIA की टीम एनआईए के कोर्ट में पेशी कराने के लिए पटना लाई थी, जहां कोरोना टेस्ट के दौरान कफील और सलीम निगेटिव पाया गया तजा. लेकिन अचानक सलीम की तबियत खराब होने के कारण आइजीआइएमएस में भर्ती कराया था, जहां यूरीन में ब्लड आने की शिकायत पर दो घंटे से अधिक इलाज के बाद हालात में सुधार के होने पर कफील और सलीम को कोर्ट में पेशी कराई गई थी. जहां कफील को छह दिनों की रिमांड दी गई थी. सलीम की तबियत सही नही होने के कारण NIA ने रिमांड के लिए याचिका नही लगाई थी, जिसे देखते हुए कोर्ट ने इलाज के लिए बेउर जेल भेज दिया था. जहां अब सलीम की हालात में सुधार बताई जा रही है. संभावना है कि कुछ और दिन उसे जेल अस्पताल में रखने के बाद विशेष वार्ड में ट्रांसफर किया जा सकता है.