बेगूसराय में दीप व्यवसायियों को दिवाली पर अच्छी आमदनी की उम्मीद
चाइनीज सामानों के कारण दीप व्यवसाय पर गहरा असर पड़ रहा है. दीप व्यवसाय से जुड़े कुम्हारों के सामने भी रोजगार के साथ-साथ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने लगी हैं. दूसरी ओर बीते दो सालों से कोरोना महामारी के कारण कुम्हारों के व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा है.
Begusarai: दिवाली के त्योहार को महज कुछ दिन ही बचे हैं. दिवाली की तैयारियां देश भर में जोरों शोरों से हो रही हैं. वहीं बाजारों में सामानों की चकाचौंध देखने को मिल रही है. हालांकि बाजारों में जहां एक तरफ चाइनीज बल्ब ही दिखाई देते हैं. जिसके कारण दिवाली की असली चमक कहीं खो गई है. दिवाली दीपों का त्योहार होता है. इस दिन दिए जलाए जाते हैं. जिसका एक अलग ही महत्व है. हालांकि चाइनीज सामानों के कारण दीप व्यवसाय पर गहरा असर पड़ रहा है. दीप व्यवसाय से जुड़े कुम्हारों के सामने भी रोजगार के साथ-साथ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने लगी हैं. दूसरी ओर बीते दो सालों से कोरोना महामारी के कारण कुम्हारों के व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा है. लेकिन इस बार दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. दीप व्यवसायी अच्छी आमदनी की आशा कर रहे हैं.
कोरोना का पड़ा गहरा असर
दिवाली हर साल परंपरागत दीपों के साथ मनाई जाती है. लेकिन धीरे धीरे चाइनीज लाइट और चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कारण देश के कुम्हारों और छोटे दीप व्यापारियों पर गहरा असर पड़ा है. लोगों को आजकल चाइनीज लाइट ज्यादा प्रभावित कर रही है. जिसके कारण शहर से लेकर गांव देहात के इलाकों में दीप व्यवसाय से जुड़े कुम्हारों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होने लगी है.
हालातों में सुधार की उम्मीद
वहीं, दिवाली का त्योहार करीब है जिसको देखते हुए कुम्हारों में उम्मीद है कि हालातों में सुधार होगा. क्योंकि बीते दो सालों से कोरोना महामारी के कारण मिट्टी के सामान बनाने वालों पर काफी प्रभाव पड़ा था. कोरोना के कारण बीते दो सालों से दिवाली भी धूमधाम से नहीं मनाई गई है. जिसके कारण कुम्हारों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस साल एक बार फिर से लोगों को दीपावली को लेकर खासी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों के मन में आशा की उम्मीद दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़िये: Jharkhand News: दुमका में फिर से पेट्रोल कांड! युवती की हालत गंभीर