छपराः Hooch Tragedy in Bihar:छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद दरभंगा जिले में एक्साइज की टीम एवं पुलिस प्रशासन और भी एक्टिव हो गई है. शराब, शराब कारोबारियों एवं नशेड़ियों के खिलाफ पहले से ही एक्साइज एवं प्रशासन का अभियान चल रहा था. इधर छपरा में शराब कांड से हुई मौत के बाद ये लोग और भी सक्रिय हो गए हैं और अब इन लोगों की पैनी नजर शराब, शराब कारोबारियों सहित नशेड़ियों पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा से लाई गई शराब
इसी कड़ी में दरभंगा एक्साइज टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा के रोहतक से दो ड्राइवर के माध्यम से शराब बहेड़ी लायी गयी है,. एक्साइज की टीम बहेड़ी पहुँच कार सहित दो लोगो को शराब के काटूंन के साथ गिरफ्तार की,लेकिन कार में सिर्फ 4 काटूंन ही शराब थी. वहीं जब ड्राइवर से पुछा गया तो उसने बताया कि कोई नवीन नामक बहेड़ी निवासी थे जो एक घण्टे के लिये ले गये थे ,जब वो कार हमे दिये उसी समय मेरी गिरफ्तारी हो गयी.


15 लोगों को शराब पीते पकड़ा
बड़ा सवाल है कि हरियाणा के रौतहट से 18 घण्टे लगातार गाड़ी चला दरभंगा के बहेड़ी पहुँची कार और सिर्फ 4 पेटी शराब बरामद होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है . आखिर हरियाणा से कोई कारोबारी सिर्फ 4 पेटी शराब लेकर दरभंगा की सीमा में क्यों पहुंचेगा. और शराब गयी कहा,ये प्रशासन के लिये एक प्रश्न है. वहीं एक्साइज इंस्पेक्टर शिदेश्वर लाल देव् ने बताया कि गुप्त सूचना पर हरियाणा से आया शराब ,कार और दो लोगो सहित 15 लोगो को शराब का सेवन करते पकड़े गये हैं. 


छपरा में पुलिस सक्रिय
छपरा में जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय है. कांड की जांच के लिए बनी एसआईटी टीम ने शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत 271 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अब तक 6,335 लीटर शराब और 21 वाहनों को जब्त किया गया है.