दरभंगा: बिहार में कहने को शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन उसके बाद भी शराब तस्करी के खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में ऐसे कौन लोग है जिनको पुलिस की कार्रवाई का बिलकुल भी खौफ नहीं है. सीएम नीतीश के दावों पर कौन लोग पानी फेरने पर लगे हुए है. रविवार को बेगूसराय पुलिस ने शराब कारोबार से जुड़े कारोबारी कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब
बेगूसराय पुलिस ने रविवार को शराब कारोबार से जुड़े जिले के सबसे बड़े कारोबारी कुणाल कुमार को अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही साथ एक पिकअप वैन, ग्यारह सौ लीटर विदेशी शराब व एक बाइक को भी जब्त किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कुणाल कुमार के द्वारा व्यापक पैमाने पर शराब लाई और बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर एसडीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जो लगातार इन पर नजर बनाए हुए था और आज पुलिस ने खदेड़ कर कुणाल कुमार व उसके सहयोगी शिवम कुमार, राजेश एवं राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.


शराब माफिया की जब्त होगी संपत्ति
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए कुणाल कुमार पर सिर्फ बेगूसराय जिले में शराब अधिनियम के तकरीबन 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. साथ ही साथ मिली जानकारी के अनुसार आसपास के जिलों में भी कुणाल कुमार पर मामले दर्ज हैं. पुलिस सूचना संकलन में जुट गई है और कुणाल कुमार के द्वारा अवैध रूप से जो संपत्ति अर्जित की गई है उस पर भी पुलिस की नजर है. उसको जब्त करने की दिशा में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


इनपुट- जितेंद्र चौधरी


ये भी पढ़िए- चिराग का नाम सुन उखड़े पशुपति पारस, कहा-चल हट वह मेरा भतीजा नहीं है...