LNMU News: 18 जनवरी से शुरू होंगे MEd थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम, जानें कहां बना है परीक्षा केंद्र?
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएड (MEd) थर्ड सेमेस्टर के छात्रों के लिए बड़ी खबर हैं. परीक्षा विभाग ने सेंटर और डेट निर्धारित कर दी है. इस बात की जानकारी केंद्र अधीक्षक ने दी है. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएड (MEd) थर्ड सेमेस्टर के छात्रों के लिए बड़ी खबर हैं. परीक्षा विभाग ने सेंटर और डेट निर्धारित कर दी है. इस बात की जानकारी केंद्र अधीक्षक ने दी है. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. विश्वविद्यालय ने दरभंगा को परीक्षा केंद्र बनाया है. हर दिन एक सब्जेक्ट का एग्जाम होगा.
उप परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने जानकारी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने जानकरी देते हुए कहा कि MEd थर्ड सेमेस्टर सत्र 2021 की परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है. ये एग्जाम 18 जनवरी से शुरू हो जाएंगे और 1 फरवरी तक चलेंगे. इस एग्जाम के लिए सेंटर दरंभगा सीएम लॉ कॉलेज को सेंटर बनाया गया है.
दोपहर 1 से शुरू होंगे एग्जाम
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने आगे कहा कि ये एग्जाम दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे और 4 बजे तक चलेंगे. इसको लेकर सारी जानकारी परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक को दे दी गई है, ताकि छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ा.