मधुबनी:Madhushravani: सावन आते ही मिथिलांचल में पर्व त्योहारों को लेकर उमंग छा जाता है. ऐसे में ही मिथिलांचल का एक महत्वपूर्ण है मधुश्रावणी. ये पर्व नवविवाहिताएं मनाती है. इस त्यौहार को नवविवाहिता काफी आस्था और उल्लास के साथ मनाती है. दो सप्ताह तक चलने वाले मधुश्रावणी पर्व की शुरुआत नाग पंचमी के दिन से हो जाता है और 31 जुलाई को पर्व का समापन होगा. वैदिक काल से ही मिथिलांचल में ऐसी मान्यता है की पवित्र सावन माह में निष्ठापूर्वक नाग देवता की आराधना करने से दाम्पत्य जीवन की आयु लम्बी होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंद्रह दिनों तक चलता है मधुश्रावणी 
मिथिला की नवविवाहिताएं सदियों से अपने अखंड सौभाग्य एवं पति के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर श्रावण कृष्ण पंचमी से लेकर कृष्ण तृतीया तक पूरी आस्था के साथ मधुश्रावणी में पूजा करती है. यह पर्व पंद्रह दिनों तक चलता है. इस पूजा में नवविवाहिताएं भगवान शंकर - गौरी ,नाग -नागिन और इष्ट देवताओं की पूजा अर्चना और गायन करती हैं. इस पर्व को नव -विवाहिता की जीवन साधना का महापर्व कहा जाता है. इस त्यौहार को मनाने के पीछे मान्यता हैं की दम्पत्ति हमेशा युवा बने रहें. इन्ही पौराणिक कथाओं को अनुश्रवण करते हुए आज भी मिथिलांचल में मधुश्रावणी पर्व मनाया जाता है.


ये भी पढ़ें- Bhojpuri Song: रितेश पांडे का नया शिव भजन 'सोमारी भुखनी सावन मास' हो रहा वायरल, देखें वीडियो


जलती टेमी से दागने का रिवाज
मिथिलांचल से दूर रहने वाले लोग भले ही इस पर्व को अंधविश्वास के साथ जोड़ते हो, लेकिन मिथिलांचलवासी आज भी इसे आस्था के साथ जोड़कर ही देखते है. वहां के लोग बड़ी ही शिद्दत के साथ इस त्यौहार को मनाते है. मधुश्रावणी पूजा को लेकर ऐसी मान्यता है कि नवविवाहिता व्रती को महिला इस पूजा के दौरान जलती टेमी से दागना जरूरी होता है. महिला को जलती टेमी से दागने को लेकर ऐसी मान्यता है कि दागने के बाद पैरों और घुटने पर जो फफोले आते हैं वो पति और पत्नी के बीच के प्रेम को दर्शाते हैं. माना जाता है कि जिसके फफोले का आकार जितना बड़ा होगा. पति पत्नी के बीच उतना ही ज्यादा प्रेम होगा.