Samastipur: मानसून की पहली बारिश में ही समस्तीपुर पानी-पानी हो गया है. जिला मुख्यालय में बारिश के पानी के कारण जगह-जगह जलभराव है. कई मोहल्लों में पानी भर चुका है, हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कार्यालयों में भी पानी भर गया है. वहीं, पानी निकासी ना होने के कारण अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समस्तीपुर शहर के मेन रोड से लेकर गली मोहल्लों की सड़कों तक पानी भरा हुआ है. इसके अलावा कई मोहल्लों में पानी भरने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी कार्यालय में हुए जलभराव ने कर्मचारियों का जीना मुहाल कर दिया है. कार्यालय में से पानी निकालने के लिए मोटर का सहारा लेना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें- Bihar Rain: पटना तेरी यही कहानी, डिप्टी CM रेणु देवी का घर पानी-पानी


इधर, फायर स्टेशन में भी पानी भरा हुआ है, यहां के कर्मचारी कई सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार प्रशसान से शिकायत करने के बाद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई है. समस्तीपुर के पुलिस थाने में भी जलजमाव की स्थिति है, थाने में पानी भरने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.


बता दें कि पिछले साल भी बारिश ने समस्तीपुर का कुछ ऐसा ही हाल कर दिया था, उस वक्त जिला प्रशासन और नगर परिषद ने ये दावा किया था कि आने वाले समय में लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी लेकिन प्रशासन के वो सभी वादे खोखले थे और इस साल भी प्रशासन के खोखले दावों की वजह से समस्तीपुर के लोगों को बारिश से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.