देवघर: Sixth Monday of Sawan: सावन की आज छठी सोमवारी और मलमास बांग्ला सावन की आखरी सोमवारी है. ऐसे में देवनगरी देवघर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. देर रात से ही कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जलार्पण करने के लिए इंतजार करते हुए नजर आए. सोमवारी के दिन बाबा वैधनाथ धाम मंदिर से 3 किलोमीटर दूर कतार B.Ed कॉलेज तक पहुंच गई. लेकिन कावरियां में बेहद उत्साह देखा जा रहा था. बोल बम के नारे लगाते हुए कांवरिया झूमते नाचते बाबा वैधनाथ धाम मंदिर की ओर बढ़ रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं शिवराम झा चौक पर ढोल की धुन पर कावरियां नाचते हुए और हर- हर महादेव का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे है. कतार को B.Ed कॉलेज के बाद तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवराम झा चौक होते हुए नेहरू पार्क से क्यू कॉम्प्लेक्स फुटओवर ब्रिज से संस्कार भवन में प्रवेश करते हुए देवघर बाबा वैधनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में अरघा से जल अर्पण कराया जा रहा है.


आज सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर मंदिर का पट खोला गया. उसके बाद कांचा जल पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए 4 बजकर 25 मिनट पर जलार्पण शुरू कराया गया. मंदिर में बाह्य अर्घा और गर्भगृह में लगे अरघा के माध्यम से कांवरियों को जल अर्पण कराया जा रहा है. वहीं जलार्पण शुरू होते ही मंदिर परिसर बोल बम के नारे से गुंजायमान हो गया. पूरा मंदिर परिसर केसरिया में हो गया. कावरियां खास उत्साह के साथ बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं.


वहीं अधिक मास और मलमास लगने की वजह से मलमास के दौरान यूपी, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के कांवरिया अधिक संख्या में यहां पर पहुंच रहे हैं और बाबा को गंगाजल और बेलपत्र के साथ मोटे अनाज का भी भोग लगाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है. आज सोमवारी होने की वजह से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी देखी जा रही है.


इनपुट-विकाश


यह भी पढ़ें- Baba Baidyanath: दीवानी और फौजदारी बाबा के दरबार में मुकदमे की सुनवाई, धरना दिया तो मनचाही मुराद होगी पूरी!