दरभंगा: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट पांच घंटे लेट होने से नाराज यात्रियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. नाराज यात्रियों का आरोप है कि महंगा टिकट लेने के बावजूद एयरलाइंस की ओर से विलंब होने की सूचना यात्रियों को समय पर नहीं दी गई. एक यात्री ने कहा, "जब हम लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इस बात की जानकारी मिली है. एयरपोर्ट पर न तो बैठने की व्यवस्था है न ही एयरलाइंस की ओर से खाना-पानी मुहैया कराया गया है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-116 को दरभंगा से सुबह के 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरना था. लेकिन विमान अभी दरभंगा पहुंचा भी नहीं है. उड़ान के बारे में जब यात्रियों से जानकारी साझा नहीं की गई तब उन्होंने इनक्वायरी काउंटर पर पूछा. पता चला कि मुंबई को जाने वाली फ्लाइट शाम के चार बजे उड़ान भरेगी. इसके बाद यात्रियों ने स्पाइस जेट के खिलाफ जमकर हंगामा किया.


यात्री नीतीश शाह का कहना है कि दरभंगा से मुंबई की स्पाइसजेट की फ्लाइट 10 बजकर 50 मिनट पर थी. लेकिन बिना किसी नोटिस के फ्लाइट को दोपहर बाद 3 बजकर 55 मिनट पर कर दिया गया. अभी तक यह भी तय नहीं है कि उस समय पर भी फ्लाइट जाएगी या नहीं. सभी यात्रियों को बाहर बैठा दिया गया है. गर्मी से यात्रियों का हाल-बेहाल है. यात्रियों का कहना है कि एयरलाइंस की तरफ से खाना और पानी भी नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही एयरपर्ट के अंदर गर्मी रहने के कारण वहां मुश्किल हो रहा है. यात्रों ने बताया कि स्पाइस जेट के सीनियर स्टाफ बाहर नहीं आ रहे हैं. हमलोग 14 हजार देकर यात्रा करने आते हैं. उसका भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- JDU Meeting: नीतीश कुमार नहीं छोड़ेंगे NDA का साथ, झारखंड चुनाव में भी जदयू ठोकेगी ताल, बनाया ये प्लान