बेगूसराय में चोरों का आतंक, एक साथ तीन दुकानों में चोरी
जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. खास बात यह है कि उक्त स्थल की दूरी नगर थाने से महज 100 कदम की दूरी पर है.
बेगूसराय : बिहार में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं कम होती नजर नहीं दिख रही. एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन चोरी की घटनाओं से परेशान है तो वहीं पूरे प्रदेश में बढ़ रही चोरी की वारदातों ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. घटना बेगूसराय के हड़ताली चौक के समीप की है, जहां चोरों ने एक ही रात के दौरान 3 दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.
थाने से महज 100 कदम की दूरी पर दुकान
जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने कानून व्यवस्था की पोल खोलते हुए एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. खास बात यह है कि उक्त स्थल की दूरी नगर थाने से महज 100 कदम की दूरी पर है. फिर भी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
50 हजार के सामान की चोरी
पीड़ित दुकानदार बिक्की कुमार ने बताया कि वह हड़ताली चौक के बगल जनरल स्टोर की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन बीती रात चोरों ने पीछे से पटरे को तोड़ दिया. वहीं एक जनरल स्टोर और एक बैंड बाजा व एक मोबिल डीजल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों के द्वारा तकरीबन 50 हजार के सामानों की चोरी की गई है.
पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी खुलकर सामने आई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है. स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए है.
यह भी पढ़ें : शराब की छापेमारी में गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, पुलिसकर्मियों पर चलाए ईट