Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन फिर से सरकार बनाने जा रही है और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गृह मंत्रालय को लेकर किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है. भाजपा के इसे अपने पास ही रखने की संभावना है. इस बीच खबर है कि महायुति गठबंधन के तीनों सहयोगियों, बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि बीजेपी ने मंत्रिमंडल गठन के लिए पहले ही अपना फैसला ले लिया है और उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, जबकि अन्य गठबंधन सहयोगी जिन मंत्रियों को मंत्री बनाना चाहते हैं, उनकी सूची अभी भी लंबित है.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने गठबंधन सहयोगियों को विभाग आवंटित करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी में तीनों गठबंधन नेताओं के साथ हुई बैठक में लिया गया है.
महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे फडणवीस
महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत के कुछ दिनों बाद, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया. गुरुवार शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.
वहीं, यह पुष्टि हो चुकी है कि फडणवीस के साथ अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया गया कि एकनाथ शिंदे भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शिंदे भी शपथ लेने के लिए सहमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सभी सस्पेंस को खत्म करते हुए आखिरकार नई महाराष्ट्र सरकार में देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी का पद स्वीकार कर लिया है.
खबरों के मुताबिक, फडणवीस और शिवसेना नेताओं ने उनके आवास वर्षा में मुलाकात की, जिसके बाद शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए सहमत हो गए.
इससे पहले दिन में शिंदे ने मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का समर्थन किया, ठीक वैसे ही जैसे ढाई साल पहले भाजपा नेता ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करते हुए उनका समर्थन किया था.
उन्होंने कहा, 'हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है, शपथ ग्रहण गुरुवार, 5 दिसंबर को होगा. ढाई साल पहले, देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मुझे सीएम बनना चाहिए, आज, मैं उसी के लिए उनका समर्थन कर रहा हूं. हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा लिए गए निर्णय का पूरा समर्थन करेंगे. जब मैं अपने गांव गया था, तब भी आप सभी ने अटकलें लगाई थीं, लेकिन हम खुश हैं और स्वेच्छा से यह सरकार बना रहे हैं. हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं और किसी को कम नहीं आंकते हैं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.