बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जेल से हत्या करने का साजिश को नाकाम करते हुए दो कुख्यात दो अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बलिया थाने के पुलिस ने एनएच 31 से की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के द्वारा दो लोगों की हत्या की साजिश रची गई थी. इस सूचना के आधार पर लगातार पुलिस कार्रवाई में लगी हुई थी. इसी सिलसिले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को दो देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा 37 जिंदा कारतूस एक मैगजीन, एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया है कि खगड़िया जिले के रहने वाले शंकर यादव ड्रग्स के मामले में जेल में बंद था. एसपी गजेंद्र कुमार ने बताया कि 3 महीना पहले ही जेल से छूटकर शंकर यादव बाहर आया था और वर्तमान में वह बलिया में रह रहा था. 


योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि जेल में जब बंद था शंकर यादव इस समय एक को क्या अपराधी भी सोनू यादव भी जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद शंकर यादव के द्वारा सोनू यादव को 2 लाख रुपए दो लोगों को हत्या करने का सुपारी दिया था. उन्होंने बताया कि जेल में बंद सोनू यादव दो लोगों की हत्या करने की फिराक में थी. तभी इसकी सूचना पुलिस को लागी, पुलिस ने तुरूत कारवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधी को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्त्तार किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शंकर यादव और बिट्टू यादव और पिंटू यादव दोनो पहले ड्रग्स का धंधा करता था. 


एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनो में किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हुआ और दोनो अलग हो गया. अलग होने के बाद शंकर यादव अपना बदला लेने के लिए दोनों की जेल से ही प्यार करवाने का साजिश रची थी. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खगरिया जिले के रहने वाले शंकर यादव और सोहन यादव के रूप में की गई है.


इनपुट- जितेंद्र चौधरी


ये भी पढ़िए-  Bathua Ke Fayde : आपके लिए 'अमृत' के बारबर है ये हरा पत्ता, जाड़ेभर खाएं और गर्मी में तंदरुस्त रहें