बेगूसराय: बेगूसराय में दो अलग-अलग जगहों पर दो व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पहली घटना छौराही थाना क्षेत्र के एजनि पंचायत की है. जहां दबंगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान एजनी निवासी ललन दास के रूप में की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां का अकेला सहारा था ललन
मृतक की मां कला देवी ने दबंग परोसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि परोस के लक्ष्मण दास एवं पप्पू दास ने मामूली विवाद को लेकर ललन दास को पकड़ लिया एवं लाठी-डंडे सहित अन्य हथियारों से उसकी पिटाई की और इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ललन दास अपनी विधवा मां कला देवी का एकमात्र सहारा था और उसी पर पूरे परिवार के प्रति पालन का बोझ भी था. आरोप लगाया जा रहा है कि लक्ष्मण दास एवं पप्पू दास के द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और आज सरेआम आरोपियों के द्वारा उसकी पिटाई कर हत्या कर दी गई. 


पुलिस कर रही है छानबीन
मामले की जानकारी मिलने के बाद छोड़ाही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है . बताया जा रहा है कि हत्या के बाद दोनों आरोपी युवक अपने परिवार सहित घर छोड़कर फरार हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी घटना नयागांव थाना क्षेत्र की है जहां मामूली विवाद में अपने ही भाई ने भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है बताया जा रहा है कि मामूली सी बात को लेकर अपने ही भाई ने भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. फिलहाल नया गांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.