Begusarai News: बेगूसराय में दो सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
Begusarai News: बेगूसराय में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया.
Begusarai News: बेगूसराय में एनएच 31 पर बुधवार की रात अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा ढाला के निकट एन एच 31 की है, जहां सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के निकट एन एच 31 कि है. यहां दो बाइक की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
पहली घटना के बारे में बताया जाता है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबूराही गांव निवासी बुटाई यादव की पत्नी दरेस देवी बेगूसराय शहर से इलाज कराकर अपनी परिचित एक महिला के साथ घर लौट रही थी. बेगूसराय से कुरहा ढाला के पास बस से उतरी थी और एनएच पार कर अपने गांव जाती, लेकिन सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए एनएच 31 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में मौत का तांडव, कारोबारी को बीच सड़क पर दौड़ाकर गोलियों से भूना
दूसरी, घटना में बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव निवासी 65 वर्षीय महेंद्र दास लख्मीनिया में जूता चप्पल सीने का काम करते थे. बुधवार की रात काम खत्म कर वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी सदानंदपुर ढाला के पास दो बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें महेंद्र दास गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गई . दोनों घटनाओं में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: राजीव कुमार