Samastipur: बिहार के समस्तीपुर में लूटपाट का मामला सामने आया है. सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट का प्रयास कर रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों बदमाशों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर एक बदमाश की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से किया हमला
दरअसल, यह मामला समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र धमौन गांव का है. यहां पर बुधवार की शाम को पटोरी के सीएसपी संचालक संतोष कुमार के साथ लूट का प्रयास किया गया. उस दौरान संचालक संतोष कुमार अपने सहयोगी प्रेम कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पटोरी बाजार स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर धमौन लौट रहे थे. इसी दौरान धमौन चिमनी के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया. तभी सीएसपी संचालक ने शोर मचाया. जिसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए. हालांकि बदमाशों ने फायरिंग कर खुद को बचाने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने ईंट पत्थर से बदमाशों पर हमला कर दिया. 


इलाज के दौरान एक की मौत
जिससे तीनों बाइक सवार बदमाश पास के चौर में कूदकर, जहां पर पानी भरा हुआ था. वहां से भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि ग्रामीणों ने चारों तरफ से तीनों बदमाशों को घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी.  पकड़े गए बदमाशों की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव गांव के विकास कुमार, पिंकेश कुमार और रवि कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों को प्राथमिक इलाज के लिए पहले पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसके बाद हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर बीती रात इलाज के दौरान विकास कुमार नामक बदमाश की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 


ये भी पढ़िये: Bihar News: उत्पाद टीम को मिली बड़ी सफलता, 7 लाख की विदेशी शराब बरामद