Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड चुनाव के दूसरे चरण का चुनावी शोर भी आज (18 नवंबर) थम गया. अंतिम दिन के प्रचार में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबाधाम देवघर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मुझे बाबा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इससे बड़ी बात मेरे लिए क्या हो सकती है. कांग्रेस-जेएमएम और राजद पर जमकर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि झारखंड के विकास का जो सपना अटल जी ने देखा था, इन पार्टियों ने उस पर पानी फेर दिया. प्राकृतिक रूप से धनी झारखंड भौतिक विकास में पिछड़ गया. झारखंड की जनता गरीब ही रह गई, लेकिन इन पार्टियों के नेता के घरों में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने 23 नवंबर को प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में चुनाव चल रहा है. चुनाव परिणाम जब आएगा तो दो तिहाई वोटो से प्रदेश के अंदर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा किभाजपा की सरकार बनने का मतलब विकास और सुशासन. सीएम योही ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम लोगों ने बहुत से बदलाव को देखा है. मोदी जी के कारण आज हमारी बॉर्डर सुरक्षित है. मोदी जी के कारण हम पांचवीं अर्थब्यवस्था बने हैं लगातार देश में विकास हो रहा है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में नीतीश प्रचार नहीं करने पर RJD ने पूछा सवाल ,JDU ने बिना देर किए दिया जवाब?


इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सांसद निशिकांत दुबे द्वारा किए गए विकास कार्यो की प्रशंसा किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मंत्रियों के घरों से नोटों का बंडल मिल रहा है. आखिर यह पैसा कांग्रेस, जेएमएम या राजद का था क्या यह पैसा झारखंड की जनता का था, जिसे इन लोगों ने डकैती कर लूट लिया. इतना धनी प्रदेश पर यहां की जनता गरीब. वर्तमान सरकार ने संगठित माफियागिरी किया है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा यहां की रोटी, बेटी और माटी पर कब्ज़ा किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बालू फ्री होगा. हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जाती के नाम पर बटना नहीं है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!