Good News: शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, देवघर में पहली बार हवाई दर्शन सेवा शुरू
Jharkhand News: झारखंड सरकार नागर विमानन की तरफ से हवाई सेवा शुरू की गई है. अब शिव भक्तों को आसानी से हेलीकाप्टर के जरिए महादेव के दर्शन हो सकेंगे. झारखंड में पहली बार झारखंड पर्यटन और अन्य तीर्थ स्थलों का हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन देवघर से हुआ शुरू हुआ है.
Deoghar: हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने का सपना हर कोई देखता है. मगर, किराया जाता होने की वजह से इसकी सेवा बहुत सारे लोग नहीं ले पाते हैं. हालांकि, जिनके पास पैसा है, उनके लिए हेलीकॉप्टर की सेवा हर वक्त रहती है, लेकिन जिनके पास पैस नहीं है, उनका हवाई सफर सपना ही रह जाता है. अब इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड की हेमंत सरकार ने हवाई तीर्थ दर्शन सेवा शुरू की है.
झारखंड सरकार ने देवघर में पहली बार पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए हवाई दर्शन सेवा की शुरुआत की है. झारखंड सरकार नागर विमानन की तरफ से शुरू की गई है, जिसमें हेलीकॉप्टर के माध्यम से देवघर दर्शन के अलावे कई और स्थल का दर्शन कराया जाएगा. यह हेलीकॉप्टर चार सीटर है. यह सेवा झारखंड सरकार नागर विमानन के सौजन्य से झारखंड में पहली बार झारखंड पर्यटन और अन्य तीर्थ स्थलों का हेलीकॉप्टर से हवाई दर्शन देवघर से हुआ शुरू हुआ है, जिससे देवघर से बासुकीनाथ देवघर से त्रिकुट पहाड़ और देवघर हवाई दर्शन के लिए यह सेवा की शुरुआत की गई है.
वहीं, इस सेवा का लाभ लेने के लिए देवघर हवाई दर्शन के लिए 4200 रुपए का शुल्क है. बासुकीनाथ दर्शन के लिए 4200 रुपए का शुल्क है. इसके साथ-साथ देवघर त्रिकुट पहाड़ के लिए 5500 और देवघर से बासुकीनाथ के लिए 6500 का लगेगा. शुल्क के साथ अलग से जीएसटी (GST) का भुगतान कर फायदा लें सकते हैं. यह हवाई सेवा झारखंड सरकार की तरफ से निजी कंपनी के सहयोग से कराया जा रहा है.
रिपोर्ट: विकास राऊत