सासाराम: बिहार के सासाराम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने महिला सशस्त्र वाहिनी के 407 नए प्रशिक्षु कांस्टेबल का पासिंग आउट परेड में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने महिला बटालियन में ट्रेनिंग कांस्टेबलों के परेड का निरीक्षण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि सासाराम स्थित महिला बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में इन सभी महिला कॉन्स्टेबल को प्रशिक्षण दिया गया है. ये अब प्रशिक्षित होकर बिहार के विभिन्न जिलों में पदस्थापित की जाएंगी. इस अवसर पर एसपी सत्यवीर सिंह के अलावे डीआईजी राकेश राठी भी उपस्थित हुए. 


इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेकर निकली महिला पुलिस के जवान आज बेहतर काम कर रही हैं. किसी भी मायने में पुरुषों से कमतर नहीं है. वह महिला पुलिसकर्मियों के कार्य से काफी संतुष्ट हैं.