पाकुड़ में जमीन विवाद में गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
Jharkhand News : तीनो घायलों का ईलाज पश्चिम बंगाल में चल रहा है. बताया गया कि तेल टंकी के समीप स्थित एक खाली पड़ी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.
पाकुड़: पाकुड़ में जमीन विवाद में गोली चलाने वाले आरोपी इंद्रनील चटर्जी को नगर थाना की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आर्म्स पिस्टल सहित गिरफ्तार कर पाकुड़ ले आई है. इंद्रनील चटर्जी का आर्म्स और स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. इंद्रनील चटर्जी को नगर थाना पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत कर उन्हें वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि कल पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणडंगा बाजार के समीप तेल टंकी के पास जमीन विवाद के बीच इंद्रनील चटर्जी द्वारा गोली चलाने से तीन युवक घायल हुए थे. उसके बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया. वही तीनो घायलों का ईलाज पश्चिम बंगाल में चल रहा है. बताया गया कि तेल टंकी के समीप स्थित एक खाली पड़ी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.
साथ ही एक पक्ष की ओर से जमीन की घेराबंदी की जा रही थी तभी दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचकर इसका विरोध कर रहा था और इसी बीच एक पक्ष ने बंदूक निकालकर गोली चला दी. गोली लगने से तीन युवक घायल हो गए है. घायल युवक का नाम राम ठाकुर, विशू कर्मकार और सुमित ठाकुर है.
इनपुट- सोहन प्रमाणिक
ये भी पढ़िए- Rama Ekadashi 2023: कल है रमा एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, मंत्र और पारण समय