Dhanbad: धनबाद के बैंक पुराना बाजार में दो परिवारों के बीच चल रहे आपसी विवाद में बीजेपी नेत्री ने खूब दबंगई दिखाई. बीजेपी की महिला नेता ने रविवार को सुबह 11 बजे अपने दर्जन भर महिला सदस्यों को ले कर पुराना बाज़ार पहुंची. वहां थैला की दुकान चला रही दो बच्चियों को खूब भला बुरा कहा और खूब धमकाया. इस बीच बच्चियों और बीजेपी नेत्री रीता प्रसाद के बीच थोड़ी नोक झोंक भी हुई. जिससे डरी सहमी बच्चियों ने दुकान छोड़ बैंक मोड़ थाना पहुंच गयी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों बच्चियों ने बीजेपी नेत्री रीता प्रसाद पर कई संगीत आरोप भी लगाया. घटना के संबंध में काजल कुमारी ने बताया कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार के समीप उनके पिता सुरेश प्रसाद चौरसिया और उनके मंझले भाई उमेश चौरसिया के बीच दुकान को लेकर विवाद चल रहा है. स्वाति ने बताया कि यह उनका घरेलू मामला है. इसका फैसला थाना में होगा या फिर न्यायालय में, लेकिन इस मामले में धनबाद महानगर जिला मंत्री रीता प्रसाद बार बार अपने कुछ महिला साथियों के साथ मुझे और मेरे बाबा को डराने धमकाने को आ जाती है. वे मेरे चाचा का पक्ष लेते हुए अक्सर धमकाया करती है. कल भी यही हुआ.


काजल कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह तकरीबन 11 बजे रीता वर्मा ने अपनी दर्जन भर महिला साथियों के साथ दुकान पर आती हैं. उस वक्त दुकान पर सिर्फ मैं और मेरी छोटी बहन बैठी थी. इसी बीच अन्य साथियों के साथ वह हमें भला बुरा और भद्दी भद्दी गालियां भी देने लगी. हम छोटी बहनें झगड़ा नहीं कर सकती थी तो हमने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस बीच रीता प्रसाद के साथ अन्य महिलाओं ने खूब गालियां दी. 


यह भी पढ़ें:बिहार में पियक्कड़ों और वारंटी को कैसे पकड़ेगी पुलिस? जब टीम पर ही होने लगता है हमला


पीड़ित बच्चियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने हम दोनों बहनों से हाथापाई भी की, जिसके बाद हमारे बाबा के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. स्वाति बताती हैं कि जब यह हमारा घरेलू मामला है. आखिर बार-बार यह बीजेपी की रीता प्रसाद हमें टॉर्चर क्यों करती है? 


यह भी पढ़ें:Kosi River: जहां विश्वामित्र को मिला महर्षि का दर्जा, वही बिहार के लिए बनी शोक


मामले की जानकारी के बाद धनबाद बीजेपी महिला मोर्चा के जिला बॉबी पांडे को हुई. वह बच्चियों के पक्ष में बैंक मोड़ थाना पहुंची. उन्होंने कहा कि एक बीजेपी महिला नेता के द्वारा बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज शोभा नहीं देता. बॉबी पांडे ने कहा कि मैं यहां राजनीतिक करने नहीं आई हूं, लेकिन बच्चियों के साथ हुए बर्ताव का घोर निंदा करती हूं. उन्होंने रीता प्रसाद पर निजी लाभ का भी आरोप लगाया है.


रिपोर्ट: नितेश मिश्रा


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!