बोकारो : दुर्गापूजा में नकली विदेशी शराब खपाने की तैयारी में जुटे धंधेबाजों के मंसूबे पर उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया है. उत्पाद विभाग की टीम को 750 पेटियों से अधिक विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही स्प्रिट खाली बोतलें ढक्कन और शराब बनाने की अन्य सामग्री भी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार का किया भंडाफोड़
बता दें कि बोकारो में एक बार फिर से अवैध विदेशी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में क्रेशर मालिक को गिरफ्तार करते हुए एक स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है. जबकि इस धंधे का मास्टरमाइंड रंजीत सिंह पकड़ से बाहर है. उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात बालीडीह बियाडा क्षेत्र के बंद पड़े क्रेसर में छापेमारी कर भारी मात्रा में हिमाचल प्रदेश का लेबल लगा प्लास्टिल बोतल में भरा 750 पेटी अवैध विदेशी शराब, 12 गैलन में रखा लगभग 500 लीटर स्प्रिट, शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला कैरेमल , 10,000 रैपर और ढक्कन और खाली बोतल बरामद किया गया है. 


शराब को झारखंड के अन्य जिलों में भेजने की थी तैयारी
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से क्रेशर मालिक संतोष सिंह को गिरफ्तार करते हुए एक ही स्कॉर्पियो को भी जप्त किया है. गिरफ्तार संतोष सिंह ने पूछताछ में उत्पाद विभाग की टीम को बताया है कि इस अवैध विदेशी शराब का कारोबार रंजय सिंह करता है,जो पेटी में रखे अवैध विदेशी शराब को बिहार समय झारखंड के अन्य जिलों में भेजे जाने की तैयारी में था. सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया कि कल दिन में ही गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद रात में 11 उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय थाना प्रभारी के साथ बंद पड़े क्रेशर में छापेमारी की गई. बंद पड़े क्रेशर के दो कमरे में रखा गया अवैध विदेशी शराब शराब बनाने का केमिकल स्क्रीन रेफर ढक्कन बरामद किया गया.


इस स्प्रिट और केमिकल से तैयार की जाती है शराब 
बोकारो सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर ने बताया कि हिमाचल ब्रांड वाली जप्त प्लास्टिक बोतल में भरे शराब को बिहार में और स्प्रिट से बनाया जाने वाला अवैध शराब बोकारो जिले में खपाने की तैयारी थी. उन्होंने बताया कि इस स्प्रिट और केमिकल से तैयार किया जाने वाला शराब बोकारो में सबसे अधिक बिकने वाले ब्रांडो के बोतल में भरकर खपाने की तैयारी की जा रही थी. साथ ही बता दें कि दुर्गा पूजा में अवैध शराब के कारोबार में अवैध कमाई करने के उद्देश्य से इस तरह का स्टॉक किया गया था.


इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा


ये भी पढ़िए- BCECE Board PG Admission 2022: बिहार के इन मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे छात्र, देखें लिस्ट