सीसीएल अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस अन्य अपराधियों की जांच में जुटी
सीसीएल कोलियरी इलाके के ओपेनकास्ट माइंस के एरिया में कोयला चोरी ले लेकर सुरक्षा गार्डो के साथ मारपीट करने और इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में गिरफ्तार अपराधी मुकेश राय और धीरज रवानी प्रमुख रूप से शामिल रहता है.
गिरिडीहः सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस में तैनात माईनिंग ऑफिसर गौरव कुमार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में पचंबा थाना इलाके करहरबारी का रहने वाला मुकेश राय पिता गंधारी राय और धीरज रवानी पिता-स्व. बालेदव रवानी शामिल है. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पुराना पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान दी. दोनों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात को छापामारी कर अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है.
डियूटी पर तैनात थे पीड़ित गौरव कुमार
बता दें कि 9 अगस्त की रात को सीसीएल के माईनिंग ऑफिसर गौरव कुमार ओपेनकास्ट माइंस में डियूटी पर तैनात थे. इसी दौरान एक दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने अचानक धावा बोलकर गौरव कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीटी की इस घटना में गौरव कुमार घायल हो गये थे. इस मामले में गौरव कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो नामजद और 20 से 25 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ श्री सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर से विशेष टीम गठित कर कांड के उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार दोनों अपराधी मुकेश राय और धीरज रवानी इलाके का इलाके में काफी आतंक रहा है.
पुलिस अन्य अपराधियों को जल्द करेगी गिरफ्तार
सीसीएल कोलियरी इलाके के ओपेनकास्ट माइंस के एरिया में कोयला चोरी ले लेकर सुरक्षा गार्डो के साथ मारपीट करने और इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में गिरफ्तार अपराधी मुकेश राय और धीरज रवानी प्रमुख रूप से शामिल रहता है. इन लोगों के द्वारा एक गिरोह चलाया जाता है जिसमें करीब 20 से 25 की संख्या में अपराधी शामिल है. इन अपराधियों के द्वारा ही इलाके में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
वाहनों से होती है डीजल की चोरी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल कोलियरी इलाके में कोयला और डीजल चोरी करने का खेल चंद सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा है. इन सफेदपोशों द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है जिसमें कई आपराधिक किस्म के लोग शामिल है. एक रणनीति के तहत यह सिंडिकेट सीसीएल ओपेनकास्ट माइंस में संचालित बड़े-बड़े वाहनों की टंकी से डीजल की चोरी करते है. इतना ही नहीं अवैध खंतों के संचालन में भी इस सिंडिकेट का हाथ है. रात के अंधेरे में सिंडिकेट के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है. जब कोई मामला उठता है तो सफेदपोशों की सक्रियता उस मामले को दबाने में बढ़ जाती है. बहरहाल पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार दो लोगों से अगर कड़ाई से पूछताछ करती है तो जाहिर है सिंडिकेट में शामिल कई लोगों का नाम उजागर हो सकता है.