Deoghar: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खातियानी जोहर यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को देवघर के दो दिवसीय दौरे पर निकले हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे, विभागीय समीक्षा और जनसभा को संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
मुख्यमंत्री के देवघर के इस दो दिवसीय दौरे को लेकर चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, कार्यक्रम को लेकर एक तरफ कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिले के आर मित्रा प्लस टू विद्यालय ग्राउंड देवघर नगर निगम के द्वारा स्टेज और भूमि समतलीकरण के अलावा पंडाल निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर कार्यकर्ता काम में जुटे हुए हैं. 


स्वागत की तैयारियां हुई पूरी
मुख्यमंत्री के द्वारा 15 दिसंबर को टावर चौक समेत अन्य चौक चौराहों पर कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री इस दौरान आम जनता के साथ चाय भी पिएंगे. वहीं, पार्टी के सभी कार्यकर्ता, खासकर के महानगर कमेटी के लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भव्य तैयारियों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही महानगर कार्यालय में स्वागत किया जाएगा. इस दौरान एक सौ से अधिक आदिवासी बच्चे, महिलाएं और पुरुष गुलाब के फूलों की बारिश करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बच्चे चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा करेंगे. इन सभी कार्यक्रमों के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. 


ये भी पढ़िये: Bihar Weather Update: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड, राजधानी पटना समेत कई इलाकों की हवा हुई जहरीली


p>